लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा
भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में भेजा जाए.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. लेकिन सरकार के इस घोषणा के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि सरकार के साथ ही पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है कि लोग अपने घरों से ना निकले. बहुत जरूरत हो तभी अपने घरों से निकले. लेकिन लोग एक भी नहीं सुन रहे है. ऐसे में सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में भेजा जाए.
दरअसल पूरे देश में देखा जा रहा है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरना जिसे बहुत जरूरत काम है वह तो अपने घरों से निकल ही रहा है. लेकिन अभी भी लोग मौज- मस्ती करने को लेकर सड़कों दिखाई दे रहा है. ऐसे में इस महामारी को बढ़ने को लेकर खतरा और बढ़ सकता है. क्योंकि पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Lockdown: मध्य प्रदेश में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई, मजदूर के माथे पर लिखा था- मैंने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, मुझसे दूर रहना
बता दें कि पूरे देश में तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ा रहे है. देश में हालात ना बिगड़े पीएम मोदी 24 तारीख की मध्यरात्री से पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा है. इसके बाद भी देश में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में करीब 28 लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक हजार पहुंचने को जा रहा है. हालांकि उसके करीब 80 मरीज ठीक भी हुए हैं. लेकिन यह आंकड़ा ना के बराबर है.