Coronavirus Lockdown: बीमार बच्चे के लिए महिला को पड़ी ऊंटनी के दूध की जरूरत, पीएम से गुहार लगाने के बाद ऐसे मिली मदद

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच मुंबई के चेंबूर इलाके में रहने वाली एक महिला ने पीएम मोदी को ट्वीट में टैग करते हुए अपने साढ़े तीन साल के ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे के लिए ऊंटनी का दूध मुहैया कराने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कार्गो ट्रेन के जरिए राजस्थान से मुंबई तक ऊंटनी का दूध लाकर महिला के घर तक पहुंचाया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus Lockdown: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया. आज लॉकडाउन का 19वां दिन है. बता दें कि लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद बहुत जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद कर दिया गया. लॉकडाउन की वजह से कई अन्य जरूरी चीजों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई. हालांकि कई राज्य सरकारों द्वारा ऐलान किया गया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों को लोगों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. हाल ही में मुंबई (Mumbai) से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक बीमार बच्चे को पिलाने के लिए ऊंटनी का दूध मुहैया कराने की गुहार लगाने बाद उसकी मदद की गई.

बताया जा रहा है कि बीते 4 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर (Chembur) इलाके में रहने वाली एक महिला ने पीएम मोदी को ट्वीट में टैग करते हुए अपने साढ़े तीन साल के ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे के लिए ऊंटनी का दूध (Camel Milk) मुहैया कराने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. महिला ने लिखा था कि मेरा बेटा ऑटिज्म और खाने की गंभीर एलर्जी से जूझ रहा है. वह सिर्फ ऊंटनी के दूध और दालों की सीमित मात्रा पर निर्भर है. राजस्थान के सदरी से ऊंटनी के दूध का पावडर लाने में कृपया मेरी मदद करें. यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, अब तक 8356 संक्रमित- 273 की मौत

महिला के ट्वीट को कई अधिकारियों ने देखा, जिसके बाद ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा और राजस्थान के रेलवे अधिकारी महिला की मदद के लिए आगे आए. तब जाकर करीब 20 लीटर ऊंटनी के फ्रोजन दूध और 20 किलो सामान्य ऊंटनी का दूध महिला के घर तक पहुंच पाया. कहा जा रहा है कि ट्वीट देखने के बाद आईपीएस अफसर अरुण बोथरा उत्तर-पश्चिम रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर तरुण जैन के पास पहुंचे. दोनों ने ऊंटनी के दूध को राजस्थान से मुंबई पहुंचाने पर बात की.

गौरतलब है कि इसके बाद पंजाब के लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस आने वाली कार्गो ट्रेन को राजस्थान स्थित अजमेर के करीब फालना स्टेशन पर रोका गया. इस कार्गो ट्रेन का स्टॉप न होने के बावजूद भी ट्रेन को ऊंटनी का दूध लेने के लिए फालना स्टेशन पर रोका गया, फिर शुक्रवार की रात महिला के घर तक ऊंटनी का दूध पहुंचाया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\