Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन का उल्लंघन, दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर इलाके में उमड़ी लोगों की भारी भीड़

कोरोना वायरस के संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे है. भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 873 हो गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाज़ीपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं.

गाजीपुर इलाके में उमड़ी लोगों की भारी भीड़ (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak)के संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे है.  भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 873 हो गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश में दो,  पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. केंद्र सहित राज्य सरकारें अपील कर रही हैं कि घरों में रहे बावजूद इसके कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा (Delhi-Uttar Pradesh Border) के पास गाजीपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं.

बता दें कि ये सभी लोग उत्तर प्रदेश में अपने मूल जिलों के लिए यूपी की बीजेपी सरकार द्वारा आयोजित विशेष बसों में सवार होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही सैकड़ो लोग दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य स्थानों से पैदल चलकर गाजियाबाद के लाल कुआं पहुंचे हैं.  यह भी पढ़े-Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के चलते रोजगार हुए बंद, अपने घरों तक पहुंचने के लिए पैदल चलने को बेबस हुए लोग, देखें तस्वीरें

ANI का ट्वीट-

देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई फैक्ट्रियां, कारखाने बंद हो गए हैं. इससे गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है. यही कारण है कि लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से मजदूर अपने-अपने घरों का रुख कर रहे हैं. ट्रेन-बस और अन्य यातायात के साधन बंद होने की चलते लोग पैदल ही अपने घर की तरफ निकल पड़े हैं.

Share Now

\