![CoronaVirus: भारत में 3 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुलाई आपातकालीन बैठक CoronaVirus: भारत में 3 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुलाई आपातकालीन बैठक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/6-1-380x214.jpg)
कोरोनावायरस (CoronaVirus) से संक्रमित तीन नए मामलों की भारत में पुष्टि हुई है. जिनमें एक मरीज दिल्ली में है, जबकि दूसरा मरीज तेलंगाना में है, तीसरा मरीज राजस्थान का है. दिल्ली के मरीज ने अभी हाल ही में इटली की यात्रा की थी वहीं, वायरस का शिकार हुआ दूसरा शख्स इस वक्त तेलंगाना में है, जो दुबई से वापस लौटा है. तीसरा केस राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है. सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इटली से जयपुर आए एक यात्री की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आधिकारिक निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की. वहीं तेलंगाना में एक पॉजिटिव कोरोनावायरस का मामला सामने आने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने आज बेंगलुरू में अधिकारियों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है.
भारत में पहले कोरोना वायरस के तीन मामले केरल में सामने आए थे जिनमें चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढने वाले दो छात्र भी शामिल थे. तीनों को ठीक होने पर पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दें.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में कोरोनावायरस का कहर, कराची में 3 दिन में 90 हजार मास्क बरामद, 4 गिरफ्तार.
बेंगलुरू में आपातकालीन बैठक-
Karnataka: State Health Minister B Sriramulu has called an emergency meeting of officials in Bengaluru today, after a positive #CoronaVirus case in Telangana. pic.twitter.com/hQD4GdEwYU
— ANI (@ANI) March 3, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लोग स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 011-23978046 या ईमेल पता ‘‘एनसीओवी2019 एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम’’ के जरिये भी अपनी आशंकाओं का समाधान कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के बाहर कोरोना से सबसे प्रभावित साउथ कोरिया, इटली, ईरान और जापान हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ देशों की स्क्रीनिंग हो रही है. अब 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पाव पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस के 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. फिलहाल, मरीजों का इलाज चल रहा है. चीन में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. करोना से चीन में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 80 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं.