मेरठ: कोरोना वायरस के कारण यूक्रेन में लागू लॉकडाउन के कारण वहां फसें सैंकड़ो भारतीय छात्रों ने केंद्र सरकार से उन्हें वहां से निकालने की गुहार लगाई है. छात्रों ने स्वदेश वापसी की व्यवस्था करने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को ईमेल भेजा है.
मेरठ निवासी और एक समाचार पोर्टल से जुड़े मनोज कुमार ने बताया कि मेरठ मंडल और आसपास के शहरों के सैंकड़ों छात्र यूक्रेन के लवीव शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें उनका बेटा भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (बंद) 12 मई तक लागू कर रखा है. बंद के कारण छात्र अपने हॉस्टल और फ्लैट में कैद हैं.