कोरोना संकट: भारतीय रेलवे ने कहा-लॉकडाउन में फंसें प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें चलाने को लेकर अब तक नहीं लिया गया कोई फैसला

देश के कोविड-19 की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते देश के हर राज्य में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. दूसरी तरफ रेलवे शुरू करने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. इस बीच रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुछ जोनों को राज्य सरकारों की तरफ से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में वापस ले जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की गई है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश के कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown in India) चल रहा है. जिसके चलते देश के हर राज्य में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. सभी राज्य सरकारें इस बात का ख्याल रख रही हैं कि इन मजदूरों को खानें-पीने के सामान ठीक तरह से मिलते रहे. दूसरी तरफ रेलवे शुरू करने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुछ जोनों को राज्य सरकारों की तरफ से प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को उनके गृह राज्यों में वापस ले जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की गई है.

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आरडी वाजपेयी (Railway Board Executive Director RD Vajpayee) ने कहा कि फिलहाल राज्य सरकारों की इन अनुरोधों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बताना चाहते है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में फंसे 1200 मजदूरों को तेलंगाना से झारखंड ले जाने के लिए आज भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन तेलंगाना से झारखंड के हटिया तक जाने वाली है. यह भी-लॉकडाउन में चली पहली स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों को घर लाने के लिए तेलंगाना से झारखंड हुई रवाना- देखें Video

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय हैं कि देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है, जिससे यातायात के सभी साधन पुरे देश में बंद है. इसके साथ कोरोना को लेकर जो ताजा हालात हैं उसे देखते हुए पहले ही कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग कर दी है. साथ ही राज्यों का कहना है कि जो इलाके हॉट स्पॉट वाले नहीं हैं वहां नियमों में छुट भी दी जानी चाहिए. हालांकि पीएम मोदी की तरफ से इसे बढ़ाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 35 हजार को पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश मे कोरोना की चपेट में 35,043 लोग हैं, जिनमें से 25,007 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही 8 हजार 888 लोगों अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए हैं, जबकि 1,147 लोगों की कोविड-19 के चलते जान गई है.

Share Now

\