कोरोना वायरस: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, 31 मार्च तक देशभर में सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द
इंडियन रेलवे (Photo Credits: Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रविवार को बड़ा कदम उठाया. रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने बयान जारी कर बताया है कि 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक केवल मालगाड़ियां चलेंगी. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में रविवार को भी कोई ट्रेन नहीं चल रही है. बीती रात से ही आज रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने अब 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस से देश में 300 से ज्यादा लोग संक्रमित है वहीं 6 की मौत हो चुकी है.

भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से रेलवे ने तकरीबन चार हजार ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें 2,400 पैसेंजर ट्रेन और 1300 एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. ट्रेनों में सामान्‍य रूप से अक्‍सर भीड़ होती है. सारे कोच भरे रहते हैं. ऐसे में संक्रमण बहुत घातक रूप ले सकता है. इसलिए रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus Death Toll: देश में कोरोना से 6 की मौत, पटना में कतर से लौटे 38 साल के शख्स ने एम्स में ली आखिरी सांस.

यहां देखें रेल मंत्री का ट्वीट-

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी 31 मार्च तक आम लोगो के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा (Local Train Service) को बंद कर दिया है.मुंबई लोकल की यात्रा सभी लोगों के लिए नहीं बंद की गई है क्योंकि सरकारी कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी भी लोकल से यात्रा कर सकते हैं. केवल जरूरी सेवाओ से जुड़े लोगों को ही अब अगले 8 दिनों के लिए मुंबई की लोकल रेल में यात्रा करने दी जाएगी.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एकजुट होकर काम कर रही हैं. लोगों को बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर आने के लिए मना किया गया है. सरकार जनता को जागरूक करने में जुटी है. इस बाबत देश में आज 'जनता कर्फ्यू' भी है. जिसमें पीएम मोदी ने देशवासियों से रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. देशभर में इस कर्फ्यू का असर दिख रहा है. छोटे शहरों से लेकर बड़े-बड़े महानगरों तक सड़कें पूरी तरह खाली दिखाई दे रही हैं.