देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिल रहा हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत में इसके मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना से संक्रमित 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला बिहार के पटना का है जहां 38 वर्षीय कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हो गई. बिहार में इस महामारी से पहली मौत हुई है. न्यूज एजेंसी ANI अनुसार पटना एम्स में एक शख्स की मौत इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सैफ अली था. 38 वर्षीय व्यक्ति मुंगेर जिले का रहने वाला था. शख्स कुछ दिन पहले ही कतर से लौटा था. अभी तक कोरोना की वजह से जिन लोगों की मौत हुई उन सबकी उम्र अधिक थी, लेकिन सैफ की उम्र महज 38 साल थी.
न्यूज एजेंसी ANI एम्स पटना के डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने बताया, "शख्स की किडनी फेल थी. वह कतर से लौटने के बाद Covid-19 का पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे पटना एम्स में भर्ती किया गया था जहां रविवार को उसका निधन हो गया." यह भी पढ़ें- Coronavirus: मुंबई में कोरोना वायरस से एक और मौत, 63 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम.
38 वर्षीय शख्स की मौत-
A 38-year-old man has passed away in Bihar today due to kidney failure; he has been tested positive for #Covid19. He was from Munger. He died yesterday at AIIMS in Patna; had returned from Kolkata two days back: Dr. Prabhat Kumar Singh, AIIMS Patna, Bihar pic.twitter.com/H1xDi1VSJM
— ANI (@ANI) March 22, 2020
बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं. तक 504 संदिग्धों की पहचान की गई है, इनमें से 16 संदिग्धों को आइसोलेशन से मुक्त कर दिया गया है. इन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन पर रखा गया था. बिहार के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने शनिवार को बताया था कि 15 जनवरी से शुक्रवार तक बिहार में कोरोना वारयरस से संक्रमित देशों से लौटे 504 यात्रियों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 116 यात्रियों ने 14 दिनों की सर्विलांस की अवधि पूरी कर ली गई.
स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक राज्य सरकार कोरोना वायरस से निपटने की तमाम प्रयास कर रही है. जनता को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना और गया हवाईअड्डों पर आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही. अब तक इन दोनों हवाईअड्डों पर 20 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.