मुंबई: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र में यह आंकड़ा सबसे अधिक है. इस बीच रविवार सुबह मुंबई में एक और शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत की खबर आई. COVID19 संक्रमित 63 साल के एक मरीज ने बीती रात दम तोड़ दिया. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, मुंबई ने बताया कि कोरोनावायरस के पॉजिटिव होने के साथ-साथ मरीज को डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर और पुराना हृदय रोग भी था. मुंबई में कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत है. वहीं देश में कोरोना वायरस से पांचवी मौत. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अन्य राज्यों की अपेक्षा अत्यंत तेजी से बढ़ रही है.
पिछले 48 घंटो में कोरोना वायरस के मरीजो की तादाद में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 74 पहुंच गई है. शनिवार शाम से 10 और मामले सामने आए हैं. इसके अलावा केरल में 52, दिल्ली में 27, राजस्थान में 25, पंजाब और गुजरात में 13-13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
मुंबई में कोरोना वायरस से दूसरी मौत-
A 63-year-old COVID19 patient succumbed to illness last night. The patient who tested positive for Coronavirus had a chronic history of diabetes, high blood pressure and ischemic heart disease: Public Health Dept, Mumbai, Maharashtra pic.twitter.com/9O115QxgGd
— ANI (@ANI) March 22, 2020
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग महाराष्ट्र में हैं. ऐसे में मुंबई को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अब ठाकरे सरकार ने मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मुंबई लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री आज से उसमें यात्रा नहीं कर सकेंगे. ये प्रतिबंध आज सुबह 6 बजे से लागू कर दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण जरूरत की चीजों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर दफ्तर या तो बंद है या फिर घर से ही काम किया जा रहा है. इस वजह से रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन के यात्री नजर नहीं आ रहे हैं. मुंबई शहर में काम कर रहे लोग अब अपने राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली.