Coronavirus In Maharashtra: डोंबिवली का एक 25 वर्षीय शख्स COVID-19 पॉजिटिव, तुर्की से लौटने के बाद 1000 मेहमानों के बीच शादी समारोह में हुआ था शामिल
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

कल्याण: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus In India) तेजी से बढ़ रहा है और सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आ रहे हैं. नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से बचने के लिए इसके प्रति जागरूकता और सोशल डिस्टेंसिंग का होना बेहद जरूरी है. हाल ही में मुंबई से सटे डोंबिवली (Dombivali) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 25 वर्षीय शख्स कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन यहां उससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि उसने एक शादी समारोह में शिरकत की थी, जिसमें करीब 1000 मेहमान शामिल थे. शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कल्याण-डोंबिवली नगर निगम हैरत में है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक एमएनसी (MNC) में काम करने वाला यह शख्स अपने 21 दोस्तों के साथ तुर्की गया था और 15 मार्च को वापस भारत लौटा, जिसके चार दिन बाद वो अपने भाई की शादी में शरीक हुआ.

इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और जो लोग शादी में शामिल हुए थे उनकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसके साथ ही उन 21 दोस्तों की तलाश भी की जा रही है जो युवक के साथ तुर्की गए थे. फिलहाल पीड़ित का मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसके परिवार के सदस्यों को भी टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की अधिसूचना के बावजूद भी इस शादी में 1000 मेहमानों ने हिस्सा लिया. शादी समारोह के बाद शख्स में कोविड-19 के लक्षण दिखने शुरु हो गए और वह डॉक्टर के पास जांच के लिए भेजा गया. कस्तूरबा अस्पताल में जब शख्स का टेस्ट किया गया तो रिजल्ट पॉजिटिव आया. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के 88 नए मामले आए सामने, भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 694 पहुंची 

गौरतलब है भारत के सभी राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अब तक 125 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही सभी जिम, स्विमिंग पूल, मॉल, सार्वजनिक स्थानों को बंद किया गया है. जिसके बाद पीएम मोदी के आह्वान पर 14 अप्रैल तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन किया गया है.