Coronavirus in India: भारत में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 332424 हुई, एक दिन में रिकॉर्ड 11,502 केस

कोरोना महामारी देश में तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में 332424 हो गई है. वहीं अगर नजर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 11,502 कुल मामलें सामने आए. इसी के साथ 325 लोगों की मौत हुई. वहीं देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 153106 और 169797 लोग अब तक इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 9520 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 COVID-19 मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

कोरोना महामारी देश में तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में 332424 हो गई है. वहीं अगर नजर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 11,502 कुल मामलें सामने आए. इसी के साथ 325 लोगों की मौत हुई. वहीं देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 153106 और 169797 लोग अब तक इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 9520 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नए COVID-19 मामले सामने आए और 120 मौतें हुईं.

इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 107958 है. जिसमें 50978 डिस्चार्ज और 3950 मौतें शामिल हैं. वहीं मुंबई में कुल मामलों की संख्या अब 58135 है. जिसमें 2190 मौतें शामिल हैं.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं राजधानी दिल्ली में 2224 कोरोना के नए मामले सामने आए और 56 मौतें हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 41182 है. जिसमें 15823 ठीक और 24032 सक्रिय मामले और 1327 मौतें शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 511 नए COVID-19 मामले सामने आए. संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 23,590 हो गई हैं. जिसमें 1478 मौतें शामिल हैं.

जबकि राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 12,694 और मरने वालों की संख्या 292 हो गई है. हरियाणा में कुल मामलों की संख्या अब 7208 है. जिसमें 3003 ठीक और , 4117 सक्रिय मामले और 88 मौतें शामिल हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में लों की संख्या अब 11087 है, जिसमें 5060 डिस्चार्ज, 5552 सक्रिय मामले और 475 मौतें शामिल हैं.

Share Now

\