Coronavirus in India: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 7,964 नए केस, 265 मौतें, संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख के पार
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 7,964 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 265 लोगों की मौत हो गई है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या की बात करें तो वह बढ़कर 1,73,763 पहुंच गई है. जिनमें से 86,422 केस अभी एक्टिव हैं. कोरोना से अभी तक 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 82,369 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.

देश में पिछले कई दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे. शुक्रवार को पहली बार नए मामलों का आंकड़ा सात हजार पार पहुंचा. देश में कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है. महामारी को रोकने को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) हर संभव कोशिश कर रही हैं. लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. यहां क्लिक कर देखें अपने राज्य की स्थिति.

24 घंटे में कोरोना के 7,964 नए केस-

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2,682 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से 116 लोगों की जान भी गई हैं. इस तरफ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 62,228 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 2,098 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,598 केस सामने आए थे और इस दौरान 85 लोगों की मौत हुई थी. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका, वित्तवर्ष 2020 में जीडीपी गिरकर 4.2 प्रतिशत पर.

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. राजधानी में प्रतिदिन बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं. 24 घंटे में दिल्ली में 1106 नए केस दर्ज किए गए हैं. राजधानी में 1,106 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में COVID-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है. इस घातक वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है.

संक्रमितों की संख्या के साथ दिल्ली में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में अब कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 के पार हो गई है. दिल्ली में अब कुल 102 इलाके कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल हैं. कोरोना वायरस के मामलों को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.