Coronavirus in India: महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच 13 राज्यों के 69 जिलों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत की दर यानी केस फैटलिटी रेट (CFR) करीब 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा है. देश में फिलहाल कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2.90 प्रतिशत है.
देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. शुक्रवार को करीब 11 हजार नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 2,97,535 हो गई है, जिसमें 8,498 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में कंफर्म केस और मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना से अब तक 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,41,842 है.
देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच 13 राज्यों के 69 जिलों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत की दर यानी केस फैटलिटी रेट (CFR) करीब 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा है. देश में फिलहाल कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2.90 प्रतिशत है. ऐसे में 69 जिलों के आंकड़े चिंता का सबब बन गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से होनी वाली मौत के दर के मुकाबले ये काफी ज्यादा है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य में कोरोना की स्थिति.
इन राज्यों में हैं कोरोना का सर्वाधिक प्रकोप
महाराष्ट्र: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पहुंचने वाली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी राज्य में 97,648 मरीज हैं, जिसमें से 47,980 सक्रिय हैं और 46,078 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 3,590 लोगों की मौत हुई है.
तमिलनाडु: दक्षिण भारत के इस राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,716 मरीज हैं. इसमें से 349 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 20,705 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. गुरुवार को दिल्ली में सबसे अधिक 1877 केस सामने आए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 34,687 हो गई. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 20,871 है, जबकि 12,731 लोग ठीक हो चुके हैं, अभी तक 1,085 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया बड़ा बयान.
गुजरात: यहां कोरोना के 22,032 केस हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 15,101 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 1,385 लोगों की मौत हुई है.
अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में अब तक संक्रमण के 11,838 मामले सामने आए हैं. राज्य में 8,775 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 265 है. मध्य प्रदेश में, संक्रमितों की संख्या 10,241 तक पहुंच गई. उत्तर प्रदेश में 12,088 मरीज मिले हैं, जिसमें से 7292 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 345 लोगों की जान गई है.
पंजाब, उत्तराखंड, केरल, झारखंड और त्रिपुरा ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले 3,000 से कम हैं. मणिपुर, गोवा, नागालैंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले 500 या इससे कम हैं.
चंडीगढ़ और पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेशों ने भी अब तक 500 से कम मामले दर्ज किए हैं. मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली में कोरोना के 100 से भी कम मामले हैं. हालांकि, लद्दाख और मिजोरम में कोरोना के 100 से अधिक केस हैं.