Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए केस, 294 की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.36 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1,15,942 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 6,642 मरीजों की मौत हो गई है और 1,14,072 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credit- AFP)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या सभी रिकार्ड्स को तोड़कर तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए केस मिले और 294 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,657 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना के 9,851 नए केस मिले थे जबकि 273 लोगों की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1,15,942 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 6,642 मरीजों की मौत हो गई है और 1,14,072 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है. यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी: इस साल डिजिटल मंचों पर मनाया जाएगा योग दिवस. 

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले-

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 2,436 नए मामले सामने आए और 139 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 2,849 मौते हो चुकी हैं. शुक्रवार को 1475 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक कुल 35,156 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. यह भी पढ़ें- भारतीय वैज्ञानिकों के शोध को WHO ने दी मान्यता, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के प्रयोग की अनुमति. 

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80,229 हो गई है. वहीं मुंबई के धारावी इलाके में शुक्रवार को 20 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,889 हो गई है, यहां कोरोना वायरस से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें 

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1330 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 708 हो गई. अब तक 10315 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राजधानी में फिलहाल 15,311 सक्रिय मामले हैं. अब तक के सबसे अधिक 1513 नये मामले तीन जून को सामने आये थे.

Share Now

\