देश में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड- 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2644 नए केस आए सामने, मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब
कोरोना का कहर (Photo Credist: getty)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है. जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक चलेगा.

देश में कोरोना वायरस सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में मचा रहा है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में राज्य में COVID-19 के 790 नए केस सामने हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते हुए 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार के साथ बढ़ रहा कोरोना संक्रमण-

महाराष्ट्र में अभी तक 12,296 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में कंटेनमेंट, हॉटस्पॉट जोन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन होने के बाद भी लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. अकेले राजधानी मुंबई में  8,359 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. यह भी पढ़ें- मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और मालेगांव में ऑफिस, स्टोर्स, शराब की दुकानें 4 मई से नहीं खुलेंगी, लॉकडाउन को लेकर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी हुई नई गाइड लाइन.

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 384 नए मामले सामने आए. 384 नए मामलों के साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 4,122 पहुंच गई. वहीं मृतकों की कुल संख्या 64 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कुल 4122 संक्रमितों में से 1,256 लोग ठीक हो चुके हैं.