कोरोना वायरस का असर: लखनऊ में खुले में नहीं मिलेगी मटन-मच्छी, प्रशासन ने होटल मालिकों को भी दिए ये निर्देश

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है. हालांकि केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है जिससे इस वायरस से लोग बच सकें. जानकारी के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 29 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमे 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिकों का समावेश है. इसी बीच कोरोना वायरस लोगों में न फैले इसके लिए सावधानी के मद्देनजर लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मीट और मछली खुले में बेचने पर बैन लगा दिया है.

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के पीड़ित लोगों की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है. हालांकि केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है जिससे इस वायरस से लोग बच सकें. जानकारी के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 29 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमे 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिकों का समावेश है. इसी बीच कोरोना वायरस लोगों में न फैले इसके लिए सावधानी के मद्देनजर लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश (Lucknow District Magistrate Abhishek Prakash) ने मटन और मछली खुले में बेचने पर बैन लगा दिया है.

वही डीएम ने होटल और रेस्त्रां मालिकों को साफ-सफाई और स्वच्छता का खास तौर पर ध्यान रखने के लिए कहा है. वही राज्यसभा में डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 18 जनवरी से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही चीन, जापान, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, थाइलैंड आदि देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग पहले से हो रही है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: बंगाल में BJP नेता ने बांटे मास्क, जिसपर लिखा है 'मोदी जी Coronavirus से बचा लो'

ANI का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि चीन के वुहान से भारतीयों को बचा लिया गया है. साथ ही वहां से आए लोगों का टेस्ट भी किया गया है जो कि निगेटिव पाया गया हैं. ज्ञात हो कि चीन में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 3 हजार के पार चली गई है.

Share Now

\