नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले जल्द से जल्द रोका जा सके. भारत सरकार की तरफ से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में लोग अपने घरो में ही बने है. इस दौरान लोगों को खाने पीने की चीजों को लेकर किसी भी तरफ की दिक्कतों का समाना ना करना पड़े भारत सरकार लोगों की हर संभव मदद कर रही है. ताकि लोगों को भूखों ना रहना पड़े. सरकार के मदद को लेकर ही इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की तरफ से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है.
वहीं एक मुसीबत की घड़ी में अब तक देश के कई बड़े उद्योगपति मदद के लिए सामने आ चुके है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से जहां 500 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देने को लेकर घोषणा की गई. वहीं महाराष्ट सीएम राहत कोष में 5 करोड़ की मदद तो गुजरात सीएम राहत कोष में भी 5 करोड़ देने को लेकर घोषणा की गई है. यह भी पढ़े: Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए बाबा रामदेव आये आगे, पतंजलि की तरफ से पीएम राहत कोष में दिए 25 करोड़ रुपये
IFFCO पीएम राहत कोष में देगा 25 करोड़ रुपये
We have decided to donate Rs 25 crores to #PMCARES Fund to fight against #COVID19 in India. We are also supplementing it with on the ground donation drives in villages across India: Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO) pic.twitter.com/3tlO0Vtwzs
— ANI (@ANI) March 31, 2020
वहीं इससे पहले इस महामारी से लड़ने को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ,डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर, खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, देश की सबसे बड़ी कंपनी बिस्किट कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स आदि प्रमुख हस्तियों के लोग मदद के लिए आगे आ चुके हैं.
बता दें कि इस महामारी से लोगों के इलाज और खाने से जुडी आदि चीजों को लेकर प्रतिदिन करोड़ रूपया सरकार की तरफ से खर्च हो रहा है. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से #PMCARES Fund बनाया गया है. जिसमें सरकार की तरफ से अपील की गई है कि इस मुसीबत की घड़ी में लोग इस राहत कोष में दान करे ताकि इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ा जा सके.