नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी के साथ भारत में बढ़ते ही जा रहा है. देश में 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. पिछले हफ्ते देश में इस महामारी को लेकर मरने वाले लोगों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ जा रही है. हालांकि सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि लोग संयम बरते इस बीमारी से जल्द ही निजात मिलेगी. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने हॉटस्पॉट्स इलाकों (Hotspot Areas) में रहने वाले लोगों के कोरोना के जांच के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (Rapid Antibody) को लेकर नया प्रोटोकॉल यानी आदेश जारी किया है.
आईसीएमआर के आदेश के अनुसार हॉटस्पॉट्स इलाकों में रहने वाले लोगों को कराने के लिए कहा गया है, जहां से संक्रमण के मामले सामने आए हैं और जहां काफी संख्या में पलायन करने वाले लोग हों. उनकी जांच करवाया जाए. वहीं दो दिन पहले कोरोना वायरस के मामलों की त्वरित पहचान करने के मद्देनजर कोविड-19 के संवेदनशील इलाकों या जहां से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहां के लोगों का ‘एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट’ किया जा सकता है. आईसीएमआर ने अपने अंतरिम परामर्श में कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित इलाकों में ‘रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट’ कराने का सुझाव दिया था. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस अपडेट: 24 घंटे में मिले 601 पॉजिटिव केस, 12 लोगों की मौत- 30 फीसदी संक्रमित तबलीगी जमात से
ICMR sets new protocol for rapid antibody test to detect COVID-19 in hotspot areas
Read @ANI Story | https://t.co/fuMEuBXx5s pic.twitter.com/SYpNIfM8YD
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2020
इस जांच में संक्रमित पाए मामलों की पुष्टि गले या नाक से लिए गए नमूनों के आरटी-पीसीआर से की जाएगी और एंटीबॉडी जांच नकारात्मक पाए जाने पर उन्हें घर पर ही पृथक रहना होगा।’’इसके नतीजे 15-30 मिनट में आ जाते हैं (इनपुट भाषा)