Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) बनकर अपना प्रकोप तेजी से फैला रहा है और भारत में भी इससे संक्रमित लोगों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, सोमवार दोपहर तक देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 415 तक पहुंच गई. भारत में जितनी तेजी से कोरोना वायरस अपना प्रकोप फैला रहा है, इससे सामुदायिक संचार (Community Transmission) की संभावना भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में कोरोना वायरस का समुदायिक संचार शुरू हो गया है, इस पर आईसीएमआर का कहना है कि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आईसीएमआर के महामारी विज्ञानी डॉक्टर आर आर गंगाखेडकर (Epidemiologist Dr RR Gangakhedkar) ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को समझने के लिए कुछ परीक्षण किए जा रहे हैं. मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है जब उन्हें कुछ परिणाम मिलेगे.
उनका कहना है कि हम अभी तक यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि क्या कोरोना वायरस का सामुदायिक संचार हो रहा है? फिलहाल जांच की जा रही ह और मंगलवार तक इससे कुछ नतीजे सामने आएंगे. सामुदायिक संचार तब होगा जब किसी व्यक्ति में विदेश की यात्रा के इतिहास के बगैर ही कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो या फिर विदेश यात्रा से लौटे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों. भारत में ऐसे मामले रिपोर्ट किए गए हैं जहां संक्रमित व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine: वैज्ञानिकों ने की 69 दवाओं की पहचान, जो COVID-19 मरीजों के इलाज में हो सकते हैं कारगर
रविवार को गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 69 वर्षीय मरीज की मौत का मामला सामने आया था, जिसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था, लेकिन उसने दिल्ली से जयपुर की यात्रा की थी. इसी तरह मुंबई में 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई, जिसका हाल ही में विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था. इससे पहले दिल्ली के एक शख्स को चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया, उसने भी विदेश यात्रा नहीं की थी, लेकिन विदेश यात्रा के इतिहास वाले व्यक्ति के संपर्क में आया था. यह भी पढ़ें: Coronavirus: अगर आपमें दिखाई दे रहे हैं COVID-19 के लक्षण तो जानें ऐसी स्थिति में क्या करें और क्या नहीं?
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यह वायरस बहुत मजबूत है और इसके संचार की रफ्तार भी तेज है. वैक्सीन की बात करें तो आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने संकेत दिया है कि अभी तक वैक्सीन में कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि दवाओं के कुछ संयोजन की कोशिश की गई है, लेकिन इसे जड़ से खत्म करने की कोई जादुई औषधि नहीं है. उन्होंने कहा कि इटली, अमेरिका और ब्रिटेन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है, जबकि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं काफी बेहतर हैं.