कोरोना वायरस: दिल्ली में पांचवें मामले की हुई पुष्टि, भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 60 से ज्यादा हुई

कोरोना वायरस ने भारत में अपना कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. कोविड-19 से कैसे बचा जाए इसके लिए भारत सरकार सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही हैं. इसी बीच दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला पांचवा मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले 46 वर्षीय एक व्यक्ति में जांच के दौरान कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में अपना कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. कोविड-19 से कैसे बचा जाए इसके लिए भारत सरकार सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही हैं. इसी बीच दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस का मामला पांचवा मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली के जनकपुरी (Janakpuri) में रहने वाले 46 वर्षीय एक व्यक्ति में जांच के दौरान कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वही पुरे भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है.

जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने इटली सहित तीन देशों की यात्रा की थी. इस मामले के साथ ही राजधानी में  कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5 हो गई है. इस शख्स के परिवार में कुल 9 लोग है. जिसमे उसकी मां को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्यों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का असर: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, COVID-19 के चलते यूरोप से अमेरिका यात्रा पर 30 दिन की लगाई रोक

वही कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत ने विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए रद्द किया है. इस बैन से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और इंटरनेशनल संगठनों के कर्मचारियों को छूट दी जाएगी. वही यह बैन 13 मार्च 2020 से ही अमल में लाया जाएगा. इसके साथ ही फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के नियमित और ई-वीजा पर रोक लगाने का फैसला भारत ने किया है.

Share Now

\