COVID-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भुवनेश्वर के ठाकुरदास ने की 5500 किमी की पैदल यात्रा
ठाकुरदास (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 28 नवंबर: लगभग पुरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से लोगों का बुरा हाल है. वैज्ञानिक फिलहाल इस जानलेवा महामारी की दवा खोजने में लगे हैं. जबतक इस दवा की खोज नहीं हो जाती तबतक बचाव ही इसका सुझाव है. इस बीच खबर आ रही है कि भुवनेश्वर (Bhubaneswar) शहर के रहने वाले ठाकुरदास (Thakurdas) नाम के एक व्यक्ति लोगों को कोरोना वायरस महामारी की जानकारी देते हुए 5500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं. ठाकुरदास ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'मैंने 25 अगस्त को कोलकाता से पैदल यात्रा शुरू की थी. मेरा लक्ष्य लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी देना, उन्हें समझाना है.'

बता दें कि देश में आज कोरोना के 41 हजार 3 सौ 22 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 93.51 लाख के पार हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अब तक 87 लाख 59 हजार 9 सौ 69 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.68 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़ें- सुविधाएं न मिलने से भड़के प्रवासी मजदूरों ने टायर जला जाम किया दिल्ली-आगरा राजमार्ग

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 93 लाख 51 हजार 1 सौ 9 हैं जबकि 4 सौ 85 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 2 सौ हो गई है.

देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लाख 54 हजार 9 सौ 40 लोगों का इलाज चल रहा है. लगातार 18वें दिन उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम बनी हुई है. इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.87 फीसदी है. देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की दर 1.46 फीसदी है.