दिल्ली में कोरोना का कहर जारी: आजादपुर सब्जी मंडी के 11 व्यापारी कोरोना से संक्रमित, प्रशासन ने कई दुकानों को किया सील

कोरोना वायरस महामारी का कोहराम देश में बड़ी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग रही है. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में मचाया है. उसके बाद गुजरात और फिर राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के अधिक मामले बाकि राज्यों की तुलना में सामने आए हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में 11 व्यापारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के साथ ही कई दुकानों को एहतियातन प्रशासन ने सील किया है.

आजादपुर सब्जी मंडी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) का कोहराम देश में बड़ी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग रही है. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचाया है. उसके बाद गुजरात (Gujarat) और फिर राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 के अधिक मामले बाकि राज्यों की तुलना में सामने आए हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी (Azadpur Sabzi Mandi) में 11 व्यापारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के साथ ही कई दुकानों को एहतियातन प्रशासन ने सील किया है. इस मामले पर जिला मजिस्ट्रेट (उत्तर) दीपक शिंदे ने बताया कि दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. हम मामलों के संपर्कों का पता लगा रहे हैं. वे मंडी से सीधे नहीं जुड़े हैं.

बता दें कि सब्जी व्यापारियों के संपर्क में आए व्यापारियों के कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही लोगों को क्वारेंटाइन  कर लिया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि जिस जगह पॉजिटिव केस पाया गया वहां के सभी दुकानों को सील कर दिया गया है. पूरा एरिया डिसइनफेक्ट किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। सभी प्रकार के प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,332 पहुंची, कोविड-19 की चपेट में आने से 1 हजार से अधिक लोगों की मौत

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3314 हो गई है. इसके साथ ही 54 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1078 ऐसे लोग हैं जो इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं  देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार चली गई है. साथ ही 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 7 हजार 696 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 22,629  एक्टिव केस हैं.

Share Now

\