Covid-19: भारत ने कोरोना वायरस से मौत के मामले में चीन को छोड़ा पीछे, 4,706 लोगों की गई जान
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन को लगातार कायम रखने के बाद भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है. देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 89987 है. वहीं अब तक कोरोना के कारण 4706 लोगों की मौत हो गई है. मौत के आंकड़ो में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर देश में 175 की जान इस वायरस के कारण चली गई. इसी के साथ भारत (India) ने तो अब मौत के मामले में चीन (China) को भी पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना के कारण जहां चीन में अब तक 4634 लोगों की मौत हुई है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 4706 हो गई है. जो दर्शाता है कि भारत ने COVID-19 से मरने वालों की संख्या में चीन से अधिक हो गई है.
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन को लगातार कायम रखने के बाद भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है. देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 89987 है. वहीं अब तक कोरोना के कारण 4706 लोगों की मौत हो गई है. मौत के आंकड़ो में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर देश में 175 की जान इस वायरस के कारण चली गई. इसी के साथ भारत (India) ने तो अब मौत के मामले में चीन (China) को भी पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना के कारण जहां चीन में अब तक 4634 लोगों की मौत हुई है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 4706 हो गई है. जो दर्शाता है कि भारत ने COVID-19 से मरने वालों की संख्या में चीन से अधिक हो गई है.
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 7,466 नए केस मिले. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लगा हुआ है. जो 31 मई को समाप्त होने वाला है. ऐसे में अब केंद्र सरकार क्या निर्णय लेगी और राज्य सरकार कैसे उसपर अमल करें ताकि कोरोना के बढ़ते केस कम हों. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 57 लाख के पार है. वहीं विशेषज्ञयों का मानना है कि आने वाले समय में कोरोना के केस में और भी इजाफा हो सकता है. यह भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के आए सबसे अधिक 7,466 केस, मरीजों की संख्या हुई 1,65,799- अब तक 4706 मौतें.
बता दें कि कोरोना वायरस की शुरुवात चीन के वुहान शहर से हुआ था. जिसके बाद इस वायरस से दुनिया के आधे से ज्यादा देशों को अपने चपेटे में ले लिया. अब आलम ऐसा है कि कोरोना के संक्रमण को चीन ने तो अपने देश के अन्य राज्यों में फैलने से रोक लिया. लेकिन कई देश में इस वायरस ने मौत का तांडव मचा दिया है. कोरोना वायरस के कारण अकेले अमेरिका में लाखों लोगों की मौत हो गई है. वहीं ब्राजील, पेरिस, ब्रिटेन, इटली समेत कई ऐसे देश हैं जो इस महामारी के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं. इन देशों की फेहरिस्त में भारत नाम भी शुमार है.