कोरोना वायरस से देश में 8वीं मौत, कोलकाता में 57 वर्षीय पीड़ित ने तोड़ा दम
देशभर में कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित 57 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित 57 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. जिससे देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया. इस घातक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पंजाब, बिहार, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली के एक-एक संक्रमित मरीजों की जान गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में एक 57 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव शख्स की मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित की मौत एक निजी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोनो वायरस से मौत का यह पहला मामला है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी. लेकिन कुछ लोग बगैर जरूरी काम के भी सड़क पर निकल रहे हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए है. केंद्र सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने को कहा गया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि लोग देश में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए अपने आप और अपने परिवार को बचाएं. उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक सोमवार तक देश में इस जानलेवा वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई.