देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. अब तक देश में Covid 19 से 33 लोगों की जान जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1071 हो गई है. मौत का ताजा नया मामला मध्य प्रदेश से हैं. इससे पहले सोमवार को ही एक मौत महाराष्ट्र के पुणे में हुई. महाराष्ट्र में सोमवार को 12 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 215 तक पहुंच गई. नए मामलों में पुणे में पांच, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और कोल्हापुर-नाशिक में एक-एक नए मामले शामिल हैं. राज्य में इससे पहले हुई मौतों में मुंबई की एक 40 वर्षीय महिला जो कि अब तक की सबसे कम उम्र की कोरोना पीड़िता और बुलढाणा का एक 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं, इन दोनों ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा 9 लोगों मौत हुई है.
महाराष्ट्र में COVID-19 के मामले मुंबई में 88, पुणे में 42, सांगली में 25, ठाणे में 23, नागपुर में 16, अहमदनगर में 5, यवतमाल में 4, सतारा और कोल्हापुर में 2 और नासिक में एक-एक हैं. हालत की गंभीरता को समझते हुए राज्य की सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी शुरू कर दी है. सूबे में 17,151 व्यक्ति 'होम क्वारंटीन' और 960 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' में हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: अप्रैल में देश लागू हो सकता है आपातकाल? वायरल मैसेज का भारतीय सेना ने किया खंडन.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 हो गई है. जिसमें 942 सक्रिय मामले, 99 डिस्चार्ज हुए. कोरोना वायरस से अबतक देश में 30 लोगों की मौत हुई. राज्यवार डेटा पर नजर डालें तो संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और केरल सबसे आगे हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारत में मोदी सरकार राज्य सरकारों के साथ इस महामारी से निपटने में लगी है. देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है.













QuickLY