कोरोना वायरस का प्रकोप: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम पांच बजे से अगले आदेश तक कर्फ्यू घोषित
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार यानि आज शाम पांच बजे से अगले आदेश तक राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि सूबे में हाल में अमेरिका से लौटे एक 69 साल के बुजुर्ग तिब्बतियन नागरिक की मौत हो गई थी. बुजुर्ग व्यक्ति का निधन टांडा अस्पताल में हुई थी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने मंगलवार यानि आज शाम पांच बजे से अगले आदेश तक राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि सूबे में हाल में अमेरिका से लौटे एक 69 साल के बुजुर्ग तिब्बतियन नागरिक की मौत हो गई थी. बुजुर्ग व्यक्ति का निधन टांडा अस्पताल (Tanda Hospital) में हुई थी.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंडी, कांगड़ा और ऊना जिलों में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया. ऊना के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि कर्फ्यू दोपहर एक बजे से लागू हो गया है. उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा कि दो लोगों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का प्रकोप: पश्चिम बंगाल में आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का एक मात्र ऐसा जिला है जहां कोविड-19 के तीन मामले सामने आए हैं. वहीं मंडी और ऊना से कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. कुमार ने बताया कि कांगड़ा में मंगलवार को 69 वर्षीय जिस बुजुर्ग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है, उन्होंने 21 मार्च को ऊना के एक रेस्तरां में दोपहर का खाना खाया था.