कोरोना वायरस से जंग: COVID-19 से लड़ रहे भीलवाड़ा के डॉक्टरों के गाने का VIDEO वायरल- नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी, हम हिंदुस्तानी...

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रही है. वहीं भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इस डर बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने जान की परवाह किए बिना इंसानियत का धर्म निभा रहे हैं. इसमें डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार समेत शामिल है. सरकार लोगों के मनबोल को बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसके साथ लोगों को जागरूक कर बता रही है कि कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जाए और अपनी और परिवार के जीवन को सुरक्षित रखा जाए. लोगों के मनोबल को बढ़ाने वाला एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा का है. जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टॉफ गाना गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे है.

डॉक्टरों ने गाया हौसला बढ़ाने वाला गाना ( फोटो क्रेडिट- ANI)

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रही है. वहीं भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन इस डर बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने जान की परवाह किए बिना इंसानियत का धर्म निभा रहे हैं. इसमें डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार समेत शामिल है. सरकार लोगों के मनबोल को बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसके साथ लोगों को जागरूक कर बता रही है कि कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जाए और अपनी और परिवार के जीवन को सुरक्षित रखा जाए. लोगों के मनोबल को बढ़ाने वाला एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा का है. जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टॉफ गाना गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे है.

वीडियो में नजर आने वाले सभी लोग भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल के कर्मचारी है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मुसीबत के वक्त सभी कर्मचारी लोगों में एक नई उम्मीद का संचार कर रहे हैं. ये सभी लोग 'हम हैं हिंदुस्तानी.....' गाने को गाकर एक-दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे है. दरअसल यह एक गीत नहीं बल्कि एक हौसला बुलंद करने का काम है उनके जो थोड़े हतास और निराश है.

VIDEO:-

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार की शाम उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में कोरानावायरस के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है,जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है.

Share Now

\