कोरोना का कहर: वडोदरा में कल से 25 मार्च तक सभी इंडस्ट्रीज बंद, मजदूरों को छुट्टी का भी वेतन देने का आदेश

वडोदरा की जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल के अनुसार कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए वडोदरा में सभी इंडस्ट्रीज बंद सोमवार 23 मार्च से 25 मार्च तक के लिए बंद करने को लेकर आदेश दिए गए है. इसके साथ ही इंडस्ट्रीज में काम करने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का समाना ना करना पड़े. इसलिए उन्हें छुट्टी का भी वेतन देने को कहा गया है.

कोरोना वायरस के चलते बंद का ऐलान (Photo Credits: Twitter)

गांधीनगर:  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह  गुजरात में भी इस बीमारी को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है. रविवार को इस महामारी से एक  67 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की सूरत के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का दिल्ली और जयपुर की यात्रा करने का इतिहास था और 17 मार्च को गुर्दे और दमा की परेशानी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जांच में वह  कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि पाया गया था. वहीं गुजरात से ही खबर है कि प्रदेश में हालात को बिगड़ते देखते हुए जिले की अधिकारी ने वडोदरा के सभी इंडस्ट्रीज  कल से 25 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

वडोदरा की जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल के अनुसार कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए वडोदरा में सभी इंडस्ट्रीज बंद सोमवार 23 मार्च से 25 मार्च तक के लिए बंद करने को लेकर आदेश दिए गए है. इसके साथ ही इंडस्ट्रीज में काम करने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का समाना ना करना पड़े. इसलिए उन्हें छुट्टी का भी वेतन देने को कहा गया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का कहर: उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का ऐलान- सूबे में 31 मार्च तक लॉकडाउन

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह  गुजरात में भी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर आदि चीजे 31 मार्च तक बंद है. वहीं प्रदेश में अब तक 18 मामले पाए जा चुके है. तो वहीं महाराष्ट्र में 2, दिल्ली में 1, बिहार में 1, कर्नाटक में 1, पंजाब में 1, तो वहीं गुजरात में आज एक मौत की मौत हुई. जो इस तरफ देश में मरने वालों का आंकड़ा 7 पहुंच गया है . वहीं पूरे देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 341 के पार पहुंच गया है.

Share Now

\