कोरोना संक्रमित कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत सिंह ने राष्ट्रपति कोविंद से की थी मुलाकात, मचा हड़कंप
नोवेल कोरना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारे सभी जरुरी कदम उठा रही है. इस बीच लखनऊ के पांच सितारा होटल में हुई एक पार्टी सुर्खियों में आ गई है.
नई दिल्ली: नोवेल कोरना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारे सभी जरुरी कदम उठा रही है. इस बीच लखनऊ के पांच सितारा होटल में हुई एक पार्टी सुर्खियों में आ गई है. दरअसल बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) इस पार्टी का हिस्सा थी, जिनका कोरोना वायरस का टेस्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आया है. इस हाई प्रोफाइल पार्टी में प्रशासन के कई मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे. इस पार्टी में शामिल होने वाले दिग्गज नेताओं में बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh), उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का भी नाम शामिल है. दोनों नेताओं ने सेल्फ आइसोलेशन का ऐलान किया है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पार्टी में शामिल होने के तीन दिन बाद 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के संसद सदस्यों को सुबह के नाश्ते के लिए बुलाया था. इसकी मेजबानी राष्ट्रपति कोविंद ने खुद की. इस कार्यक्रम की एक तस्वीर में दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति के करीब खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी सांसद गुरुवार और शुक्रवार को संसद सत्र में शामिल हुए. इस दौरान वह कई नेताओं के संपर्क में आए थे. कोरोना का कहर: पूर्व सीएम नेता वसुंधरा राजे सिंधिया, और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने अपने किया क्वारंटाइन, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज ट्विट कर कहा “कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.”
कनिका बालीवुड की पहली सेलिब्रेटी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं. कनिका लखनऊ में पॉजिटिव पाए गए कोविड-19 संक्रमण के चार ताजा मामलों में से एक हैं. वह 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई और फिर यहां एक दिन रुकने के बाद 11 मार्च को लखनऊ पहुंची. उस वक्त वह बिल्कुल ठीक थी. पिछले दो दिन में उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत हुई. जिसके बाद एहतियात के तौर पर टेस्ट करवाया गया.
कनिका ने गत 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत किया. जहां तक़रीबन 250 से 300 लोग पहुंचे थे. लखनऊ की पार्टी में तो अनेक राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी है.