कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण सेना के जवानों में तेजी से फैलता जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9 नए मामले सामने आए. इनमें से राजधानी दिल्ली से 6 मामले सामने आए हैं. वहीं एक केस 1 कोलकाता से और 2 त्रिपुरा से हैं. सभी जवानों का COVID हेल्थ केयर अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एनएसजी जैसे अर्धसैनिक बल आ चुके हैं. अर्धसैनिक बलों में तेजी से फैलता संक्रमण सरकार की चिंता बढ़ा रहा है.
पिछले 24 घंटों में ITBP के 2 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी के साथ ITBP (Indo-Tibetan Border Police) में संक्रमितों की संख्या 159 तक पहुंच गई. इनमे से एक जवान कोरोना से ठीक हो चुका है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.
BSF में कोरोना के 9 नए केस-
9 new cases of #COVID19 reported in Border Security Force (BSF) in the last 24 hours. 6 are from Delhi, 1 from Kolkata, and 2 from Tripura. All of them are under treatment at designated COVID health care hospitals: Border Security Force pic.twitter.com/IfgC14dBGd
— ANI (@ANI) May 12, 2020
ITBP में अब तक 159 जवान संक्रमित-
In last 24 hours, 2 more jawans of ITBP have tested #COVID19 positive. Total 159 positive cases, 1 recovered: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) pic.twitter.com/who09qakkZ
— ANI (@ANI) May 12, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 70,756 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 46,008 एक्टिव केस हैं. 22,454 मरीज इस महामारी से ठीक हो गए हैं. वहीं 2293 लोगों की इससे मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 3604 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.
वहीं कोलकाता में तैनात CISF के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की सोमवार रात कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इसकी जानकारी दी.
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. गुजरात में 8500 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है. तमिलनाडु में भी 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आएं हैं. देश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.