महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी, मुंबई में 14 नए केस- राज्यभर में कुल 89 लोग संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रशासन को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के कुल 15 नए मामलें सामने आए है, जिसमें से अकेले 14 मामले मुंबई और 1 केस पुणे से है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रशासन को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 15 नए मामलें सामने आए है, जिसमें से अकेले 14 मामले मुंबई और 1 केस पुणे से है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि स्पष्ट कहा कि सूबे में अभी कोरोना वायरस सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचा है. राज्य में कुल 89 पॉजिटिव कोरोना वायरस केस हैं. मुंबई की सीमा पर बने सभी चेकपॉइंट्स पर भीड़ हटाने के आदेश दिए गए है. पुलिस धारा-144 के तहत कार्रवाई कर सकती है. Coronavirus: पीएम मोदी ने की लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील; उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक राज्य में वायरस गुणात्मक स्तर पर फैलने की दहलीज पर पहुंच गया है. उन्होंने अपील कि की लोग बहुत ज्यादा सावधानी बरते. इस वायरस को दूसरे चरण से तीसरे चरण में नहीं जाने देना चाहिए. राज्य में अभी करीब 200 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है, जो जल्द आ सकती हैं.
उल्लेखनीय है कि देशभर में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. रविवार रात फिलीपींस से आए एक कोविड-19 मरीज की मृत्यू हो गई. महाराष्ट्र में हर बीतते दिन के साथ तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 53 और शनिवार को 64 मामलें सामने आए. जबकि रविवार को 74 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टी हुई. संक्रमण की गति को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, मुंबई सबअर्ब, ठाणे, पुणे, अहमदनगर, औरंगाबाद, नागपुर, रत्नागिरी, रायगढ़, यवतमाल जिलों को लॉकडाउन किया है.