Coronavirus: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 613 नए मामले आए सामने, 26 की मौत, 1497 डिस्चार्ज
देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 सौ 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1 हजार 4 सौ 95 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 6 सौ 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1 हजार 4 सौ 95 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं. राजधानी दिल्ली में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 2 सौ 19 हो गई है. इनमें से 1 लाख 16 हजार 3 सौ 72 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं, वहीं 3 हजार 8 सौ 53 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने बताया कि सोमवार यानि आज राज्य में 3 हजार 8 सौ 21 RTPCR/CBNAAT/ट्रूनाट (TrueNat) टेस्ट और 7 हजार 6 सौ 85 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली सरकार के अनुसार राज्य में अब तक कुल 9 लाख 58 हजार 2 सौ 83 टेस्ट किए गए हैं.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन अब तक मार्केट में नहीं आ पाई है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले भी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के सर्वाधिक 49 हजार 9 सौ 31 मामले सामने आए हैं और 7 सौ 8 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14 लाख 35 हजार 4 सौ 53 हो गई है. देश में अब 4 लाख 85 हजार 1 सौ 14 सक्रिय मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 9 लाख 17 हजार 5 सौ 68 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 32 हजार 7 सौ 71 मौतें हुई हैं.