नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 6 सौ 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1 हजार 4 सौ 95 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं. राजधानी दिल्ली में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 2 सौ 19 हो गई है. इनमें से 1 लाख 16 हजार 3 सौ 72 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं, वहीं 3 हजार 8 सौ 53 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने बताया कि सोमवार यानि आज राज्य में 3 हजार 8 सौ 21 RTPCR/CBNAAT/ट्रूनाट (TrueNat) टेस्ट और 7 हजार 6 सौ 85 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली सरकार के अनुसार राज्य में अब तक कुल 9 लाख 58 हजार 2 सौ 83 टेस्ट किए गए हैं.
3821 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 7685 Rapid antigen tests conducted today. A total of 9,58,283 tests done so far: Government of Delhi https://t.co/ZfF6nv80U3
— ANI (@ANI) July 27, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन अब तक मार्केट में नहीं आ पाई है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले भी बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के सर्वाधिक 49 हजार 9 सौ 31 मामले सामने आए हैं और 7 सौ 8 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14 लाख 35 हजार 4 सौ 53 हो गई है. देश में अब 4 लाख 85 हजार 1 सौ 14 सक्रिय मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 9 लाख 17 हजार 5 सौ 68 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 32 हजार 7 सौ 71 मौतें हुई हैं.