कोरोना का कहर: देश में COVID-19 से अब तक 7 की मौत, संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंचा 396, पीड़ितों में  विदेशी नागरिक भी शामिल
कोरोना वायरस का कहर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. अब तक इसका प्रकोप दूसरे अन्य देशों में ज्यादा देखा जा रहा था. लेकिन पिछले एक हफ्ते से इस महामारी का प्रकोप तेजी के साथ भारत में देखने को मिल रहा है. हालांकि भारत सरकार लोगों को जागरूक करने, जनता क‌र्फ्यू (janta karfu) आदि चीजों के जरिए इस महामारी को दूसरे अन्य लोगों में फैलने से रोकने को लेकर तरफ-तरफ के कदम उठा रही हैं. इसके बाद भी भारत में इस महामारी के आंकड़े  तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरह से जारी आकंड़ो के अनुसार अब तक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 396 पहुंच गया.

आईसीएमआर की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 7 लोगों की जाने गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 396 लोगों में टेस्ट पॉजिटिव पाए गए है. जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल है. हालांकि इस संक्रमित आकंड़ों में 24 ठीक भी हुए हैं. इस तरफ की जानकरी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से मीडिया को मुहैया कराई गई है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से देश में 7वीं मौत, 67 साल के बुजुर्ग ने सूरत में तोड़ा दम- देश में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 396 पहुंचा:

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले:

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश के लगभग सभी राज्यों से आ रहे है. लेकिन इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में अब तक दो लोगों की मौत के बाद कोरोना से संक्रमित पीड़ितों का आंकड़ा 74 के पार पंहुचा गया है. प्रदेश में हालात बिगड़ते देख महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुणे पिंपरी-चिंचवाड़ नागपुर शहर को 31 मार्च तक बंद पहले ही बंद कर दिया है.

रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य की हालत कोरोना को लेकर बिगड़ती ही जा रही है. ऐसे में उनके पास प्रदेश में धारा 144 लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. वहीं महाराष्ट्र के बाद कोई प्रदेश सबसे ज्यादा इस महामारी से परेशान है तो वह केरल है. इस प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा आंकड़ा है उसके अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 67 हुई. हालांकि इन पीड़ितों में तीन को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. (इनपुट आईएएनएस)