मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले पाए जाने के बाद सोमवार से ही प्रदेश में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ताकि इस महामारी को लोगों को फैलने से रोका जा सके. इस बीच इस महामारी से बचने के लिए प्रदेश में मास्क की मांग बढ़ गई है. जिसको लेकर कालाबाजरी भी शुरू हो गया है. ऐसे ही एक मामले मुंबई और के अंधेरी (Andheri) और भिवंडी (Bhiwandi) से आया है. जहां से मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने इन दोनों शहरों से बड़े पैमाने पर मास्क जब्प कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार उन्हें मास्क के कालाबाजारी करने को लेकर सूचना मिली थी. जिसके बाद मुंबई के अंधेरी और भिवंडी इलाके में स्थित कई गोदामों में छापा मारा. जिसके बाद इन गोदामों से 25 लाख मास्क जब्त किए, जिसमें कुल 15 करोड़ रुपये के 3 लाख एन 95 मास्क शामिल हैं. अधिकारियों ने 4 लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जबकि दो घटना स्थल से गिरफ्तार होने के डर से फरार हो गए. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर हुई 101, पुणे से 3 और सतारा से 1 नया मामला आया सामने
Maharashtra: Mumbai Crime Branch seized 25 lakh masks from godowns in Andheri&Bhiwandi including 3 lakh N95 masks of total worth Rs 15 crore today. 4 men were arrested under the Essential Commodity Act, while 2 are absconding. #COVID2019 https://t.co/a7PjTICRmV pic.twitter.com/TSE2YcAFKq
— ANI (@ANI) March 24, 2020
बता दें कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. देश में अब तक 10 लोगों की मौत के बाद पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है. वहीं इस महामारी का सबसे ज्यादा किसी प्रदेश में असर देखने को मिल रहा है तो वह महाराष्ट्र है. इस प्रदेश में 10 लोगों में अब तक 4 लोगों के मौत हो चुकी है. लोग इस महामारी से एक दूसरे में फैलने से बचा सके इसलिए डॉक्टर्स और सरकार की तरफ से करे जा रहे हैं कि लोग मास्क जरूर लगाए.