नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच ANI न्यूज की खबर के अनुसार देश में रविवार यानि आज सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के 18 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 16 जवान त्रिपुरा से और दो जवान दिल्ली से शामिल हैं. इन नए मामलों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल में संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2 सौ 76 हो गई है.
बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के 30 और कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसमें से दिल्ली (Delhi) से 6 और त्रिपुरा (Tripura) से 24 कर्मी शामिल थे. इन सबका इलाज AIIMS, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले बीते गुरूवार को त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल के 86वीं बटालियन के 24 जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था.
यह भी पढ़ें- सीमा सुरक्षा बल के 30 कर्मियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा में थे तैनात
गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन जारी होने के बावजूद देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और देश के विभिन्न इलाकों से लगातार कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.
18 new cases of #COVID19 have been reported in Border Security Force (BSF) today- 16 from Tripura and 2 are from Delhi. The total number of active COVID-19 cases in the force stands at 276. pic.twitter.com/yRstyjmONZ
— ANI (@ANI) May 10, 2020
रविवार यानि आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की तादात बढ़कर 62,939 हो गई है, जिनमें अब तक 2109 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल मामलों में अब भी देश में 41,472 मामले सक्रिय हैं, जबकि 19,358 मरीज इलाज के जरिए ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं.