इटली से भारत आए 15 सैलानी कोरोना वायरस से संक्रमित, जांच में हुई पुष्टि

जयपुर में इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के एक दिन बाद एक बड़ी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि अब इटली से आए 15 पर्यटकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इनमें एक भारतीय नागरिक का भी समावेश है. जानकारी के लिए कुल 21 सैलानी इटली से भारत आए थे उनमें से 15 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है.

अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. जयपुर (Jaipur) में इटली के एक पर्यटक (Italian National) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के एक दिन बाद एक बड़ी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि अब  इटली से आए 15 पर्यटकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इनमें एक भारतीय नागरिक का भी समावेश है. जानकारी के लिए कुल 21 सैलानी इटली से भारत आए थे उनमें से 15 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को डीजीसीए (DGCA) ने इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल जांच करने की बात कही थी. यह फैसला दो यात्रियों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने के ऐलान के कुछ घंटों बाद लिया गया है.

इटली के पर्यटकों को दिल्ली के छावला में ITBP द्वारा प्रबंधित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इस लोगों की स्थिति का पता लगाने और वायरल लोड का अच्छे से जायजा लेने के लिए और परीक्षण किए जाएंगे. इंडिया टुडे की मानें तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों ने अपने नमूनों में nCoV की उपस्थिति की पुष्टि कर दी है. यह भी पढ़े-होली मिलन कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला, अगले हफ्ते हैं रंगों का त्योहार

दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन व्यक्तियों के सेट का पता लगाने के लिए एक ऑपरेशन शुरू करेंगे जिससे यह पता चल सके की जिसे पर्यटक पहले मिले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य के अधिकारियों के साथ तालमेल के साथ काम कर रहा है.

Share Now

\