मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र में आज कोविड-19 (COVID19) के 11 हजार 5 सौ 14 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 3 सौ 16 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में आए इन मामलों के साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 79 हजार 7 सौ 79 हो गई है. इनमें से 3 लाख 16 हजार 3 सौ 75 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 16 हजार 7 सौ 92 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 1 हजार 46 हजार 3 सौ 5 है.
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी (Dharavi) एरिया में कोविड-19 का संक्रमण काफी हद तक थम चुका है. बीएमसी (BMC) की ओर से जारी की सुचना के अनुसार गुरुवार यानि आज धारावी में कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही धारावी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 5 सौ 97 हो गई है.
11,514 #COVID19 cases & 316 deaths reported in Maharashtra today. Total number of cases in the state is now at 4,79,779, including 1,46,305 active cases, 3,16,375 recovered & 16,792 deaths: State Health Department pic.twitter.com/UNPYwHDZgQ
— ANI (@ANI) August 6, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हुई
वहीं बात करें देश के बारे में तो आज सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार 2 सौ 82 नए मामले सामने आए और 9 सौ 4 लोगों की मौत हो गई. देश में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 19 लाख 64 हजार 5 सौ 37 हो गई है. इनमें से 40 हजार 6 सौ 99 लोगों की मौत हुई है, वहीं 13 लाख 28 हजार 3 सौ 37 लोग ठीक हुए हैं. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 5 लाख 95 हजार 5 सौ 1 है.