Coronavirus: बांदा में संदिग्ध छात्र को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, तिरुपति से लौटा है

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (Banda) में कोरोनावायरस के पहले संदिग्ध मामले के रूप में एक छात्र को गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. यह संदिग्ध अपने 27 सहपाठियों के साथ तिरुपति से वापस लौटा है.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (Banda) में कोरोनावायरस के पहले संदिग्ध मामले के रूप में एक छात्र को गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. यह संदिग्ध अपने 27 सहपाठियों के साथ तिरुपति (Tirupati) से वापस लौटा है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सुनील आर्या (Dr. Sunil Arya) ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम एक 28 वर्षीय छात्र को कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका में यहां बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वह अपने अन्य 27 सहपाठी छात्रों के साथ एक मार्च को तिरुपति खेलने गया था और आठ मार्च को सभी छात्रों के साथ बांदा वापस लौटा है.

उन्होंने बताया कि वह जुकाम, बुखार, खांसी और सांस लेने की तकलीफ पर जिला अस्पताल गया था, जहां से कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका पर उसे यहां आइसोलेशन वार्ड में अलग भर्ती किया गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: संक्रमण के बाद व्यक्ति के शरीर में कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस

सीएमएस ने बताया कि उसके नमूने जांच के लिए बाहर भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. एक सवाल के जवाब में आर्या ने कहा कि अभी उसके अन्य सहपाठी छात्रों की कोई जांच नहीं की गई है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कथित संक्रमित छात्र कितने लोगों के संपर्क में आया है.

Share Now

\