Coronavirus Vaccine Update: त्रिपुरा, मणिपुर और सिक्किम को भी मिला COVID-19 का टिका

असम और मेघालय के बाद तीन और पूर्वोत्तर राज्यों-त्रिपुरा, मणिपुर और सिक्किम-बुधवार को कोविड-19 टीके प्रतिरक्षण के पहले दौर के लिए उन तक पहुंचाए गए. मणिपुर में सभी 8,476 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में 10 स्थानों पर वैक्सीन दिलाई जाएगी

वैक्सीन (Photo Credits: IANS)

अगरतला/इंफाल/गुवाहाटी, 14 जनवरी: असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) के बाद तीन और पूर्वोत्तर राज्यों-त्रिपुरा, मणिपुर और सिक्किम-बुधवार को कोविड-19 टीके (COVID-19 Vaccine) प्रतिरक्षण के पहले दौर के लिए उन तक पहुंचाए गए. असम को मंगलवार को पहली डिलीवरी के बाद बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खेप मिली, वहीं त्रिपुरा, मणिपुर और सिक्किम को पहला लॉट मिला.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield Vaccine) की 540 खुराकें प्राप्त करने के बाद मीडिया को बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण का पहला चरण भारत के बाकी हिस्सों के साथ 16 जनवरी को शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा- कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में है शंका, पीएम मोदी पहले लगवाएं टीका

मणिपुर में सभी 8,476 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में 10 स्थानों पर वैक्सीन दिलाई जाएगी, जिसमें जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (Jawaharlal Nehru Institute of Medical Sciences), क्षेत्रीय चिकित्सा संस्थान शामिल हैं.

Share Now

\