मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर महाराष्ट्र दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा इसकी चपेट में हैं. इस महामारी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाया जा रहा है. ताकि इस महामारी पर रोक लगाया जा सके.इसके बाद भी राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस महाराष्ट्र से ही खबर है कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से युद्ध स्तर पर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना की वैक्सीन की खबर आई हैं. जिसके चलते राज्य के प्राइवेट सेंटर बंद है.
कोरोना की वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की कमी को लेकर उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि , “महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी है. हमारी क्षमता एक दिन में 6-7 लाख वैक्सीनेशन करने की थी. पिछले 4 दिनों से वैक्सीन की कमी के कारण निजी केंद्र (Private Centre) बंद हो गए. कई जिलों में वैक्सीन का कार्यक्रम बंद है. केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए.” यह भी पढ़े: COVID-19: मंत्री राजेश टोपे बोले, महाराष्ट्र में केवल 3 दिनों का ही कोविड टीका बचा हुआ है
महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी है। हमारी क्षमता एक दिन में 6-7 लाख वैक्सीनेशन करने की थी। पिछले 4 दिनों से वैक्सीन की कमी के कारण निजी केंद्र बंद हो गए। कई जिलों में वैक्सीन का कार्यक्रम बंद है। केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए: नवाब मलिक, NCP pic.twitter.com/vcu4YB34N2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2021
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार “महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस के 82.82 फीसदी नए मामले इनदस राज्यों से हैं.”