COVID-19 Vaccine Registration: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रम के बीच वैक्सीन (Vaccine) ने एक तरफ जहां लोगों के लिए उम्मीदें जगाई हैं वहीं, इंटरपोल (Interpol) ने दुनिया को इसके फेक विज्ञापन और विक्री को लेकर सतर्क किया है. इंटरपोल ने दुनिया भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को चेतावनी दी है कि संगठित आपराधिक नेटवर्क ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से नकली कोविड वैक्सीन का विज्ञापन और बिक्री कर सकते हैं. इसलिए ऐसे फेक कॉल्स या विज्ञापन से लोग सावधान रहे. ऐसे फेक कॉल के जरिये वे उनके खाते से लाखो रुपये का चुना लगा सकते हैं. वहीं इंटरपोल के चेतावनी के बाद मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कराने को लेकर कई फेक कॉल लोगों को आ रहे हैं. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी हैं.
ख़बरों के अनुसार लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में जो फेक कॉल्स आ रहे हैं. उसमें लोगों से पांच 500 रुपये में कोरोना वैक्सीन की दवा बुक कराने की बात कह रहे हैं. इसके बदले में वे लोगों के बैंक के डिटेल्स मांग रहे हैं. भोपाल पुलिस के अनुसार एक कारोबारी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे कोरोना की वैक्सीन की दवा को लेकर एक फोन आया. फोन करने वाला कोविड-19 की वैक्सीन आने के बाद उसे मुहैया करवाई जाएगी. जिसके बदले में उसे पांच सौ रुपये के आनलाइन पेमेंट करने पड़ेंगे. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccination FAQs: पात्रता, रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों सहित जानें भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण से जुड़ी अहम जानकारियां
वहीं इस तरह के फोन कॉल को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस ने लोगों को सावधान रहने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई कोरोना वैक्सीन बुक कराने के लिए ईमेल पर या एसएमएस के माध्यम से कोई लिंक भेजता है और मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का लालच देता है तो इससे बचे. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है.