Corona Vaccination: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना का टीका
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मामले देश में एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार एक 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज़ दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) इस बात की घोषणा मोदी सरकार की तरफ से की. जावड़ेकर ने कहा, ऐसे में इस उम्र के लोग तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर कोरोना की वैक्सीन ले सकते हैं.
वहीं आगे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं. 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं. वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है. यह भी पढ़े: Corona Vaccination: देश में अब तक 3.15 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका
अब तक देश में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स इसके बाद दूसरे चरण में 60 साल के बुजुर्ग और 45 साल के ऊपर के उम्र के गंभीर रूप से बीमार लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही थी. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दी जा रही है. इन दोनों कंपनियों के वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंजूरी दी गई है. इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को मुफ्त में दी जा रही हैं.
वहीं दूसरे चरण में 60 साल के बुजुर्ग और 45 साल के ऊपर के उम्र के गंभीर रूप से बीमार लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वहीं प्राइवेट अस्पतालों में एक डोज की कीमत 250 सौ ली जा रही है.