Corona Update: भारत के लिए अच्छी खबर, 50 दिनों में सबसे कम कोरोना के मामले आए सामने, मौत का आंकडा भी 3 हजार के नीचे
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 1,27,510 नए संक्रमण सामने आए हैं. यह 50 दिनों में सबसे कम है. इस दौरान 2,795 और लोगों की मौत हो गई है. 8 अप्रैल के बाद रिपोर्ट किए गए ताजा संक्रमण की यह सबसे कम संख्या है, जब भारत में 1,31,968 मामले दर्ज किए गए, जबकि 7 अप्रैल को भारत में 1,26,789 नए मामले सामने आए थे. Corona Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, देश में 50 दिन बाद सबसे कम 1 लाख 52 हजार नए मामले दर्ज हुए

26 अप्रैल के बाद पहली बार मृत्यु भी 3,000 अंक से नीचे आ गई, जब देश में 2,771 मौतें हुईं है. अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी कोरोना की लहर से जूझ रहे हैं, हालांकि मुंबई और दिल्ली ने इस बढ़त को रोक दिया है. 47 दिनों में पहली बार दिल्ली में शनिवार को 100 से कम मामले सामने आए. आंध्र प्रदेश ने रविवार को रिकवरी ने 15 लाख का आंकड़ा पार कर लिया.

भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,81,75,044 है, जिसमें 18,95,520 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,31,895 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,55,287 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे अब तक कोविड मामलों में कुल 2,59,47,629 डिस्चार्ज हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,60,46,638 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 27,80,058 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 31 मई तक कोविड 19 के 34,67,92,257 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 19,25,374 नमूनों की सोमवार को जांच की गई.

पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 75,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई थी. इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया. इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी.