COVID-19 : उत्तर प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटों में बढ़कर सक्रिय मामले हुए 9195
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है. दो गुना रफ्तार से केसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को सक्रिय मामले बढ़कर 9195 हो गए. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
लखनऊ, 30 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है. दो गुना रफ्तार से केसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को सक्रिय मामले बढ़कर 9195 हो गए. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले एक सप्ताह में अब तक 28 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 1446 नए मरीज मिल चुके हैं. कोरोना संक्रमण (Corona infection) से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यह भी पढ़े: Coronavirus Outbreak: भारत में डराने लगा कोरोना वायरस, 24 घंटे में मिले 53480 संक्रमित, 354 ने तोड़ा दम
होली के त्योहार के मद्देनजर पिछले 24 घंटों में महज 64519 कोरोना सैम्पल की ही जांच हो सकी. पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक दिन पहले कोरोना से प्रदेश में पांच मौतें हुई थीं. मंगलवार को कुल 382 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं.
बीते 24 घंटों में लखनऊ में 446 नए कोरोना संक्रमित मिले, चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई और 120 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. लखनऊ के मुकाबले प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ कम रहा. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 39 नए केस मिले. कानपुर नगर में 35 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत कोरोना से हुई. प्रयागराज में 36 नए मामले मिले जबकि वाराणसी में 28 नए कोरोना मरीजों की जानकारी मिली. प्रतापगढ़ में 24, गोरखपुर में 23 नए मरीज मिले हैं.