Anil Vij Health Update: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हरियाणा के मंत्री अनिल विज की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती

हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij), जो इस समय कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण से जूझ रहे हैं, उन्हें मंगलवार को गंभीर हालत में गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 16 दिसंबर : हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij), जो इस समय कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण से जूझ रहे हैं, उन्हें मंगलवार को गंभीर हालत में गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंत्री मेदांता में आंतरिक चिकित्सा विभाग की वरिष्ठ निदेशक डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में इलाज करा रहे हैं, सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मंत्री फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित हैं. हालांकि अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई.

विज को रोहतक के हरियाणा सरकार के स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) से शाम को मेदांता में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उन्हें भर्ती कराया गया था और उन्हें कंवलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी (Convalescent plasma therapy मिली थी. संस्थान ने बताया था कि विज को द्विपक्षीय वायरल निमोनिया के साथ मॉडरेट कोविड-19 था. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में करोना वायरस संक्रमण के 1964 नये मामले सामने आये

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उनके परिवार ने उन्हें पीजीआईएमएस से गुरुग्राम में एक निजी सुविधा में शिफ्ट करने पर जोर दिया, जिसके बाद वहां उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार नहीं आया. इससे पहले उसका इलाज अंबाला जिले के सिविल अस्पताल में चल रहा था.

मंत्री विज ने पिछले महीने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की दो खुराक में से एक खुराक ली थी. उन्होंने अपने 3 चरणों के परीक्षण में स्वयंसेवक बनने की पेशकश की थी. उन्होंने 5 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update India: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 22,065 नए मामले दर्ज, एक दिन में 354 संक्रमितों की हुई मौत

विज को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में 20 नवंबर को खुराक दिलाई गई थी.

Share Now

\