बेंगलुरू: कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश अभी भी परेशान हैं. राहत की बात है कि पहले की अपेक्षा अब देश में कोरोना के मामले कम पाए जा रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अभी भी कोरोना महामारी से बचने की जरूरत हैं. ऐसे में नया साल सामने हैं देश में जश्न को लेकर लोगों की भड़ी उमड़ती है तो कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. कोरोना के मामलों को लेकर ही बेंगलुरू के साथ ही पूरे कर्नाटक में सरकार ने सार्वजानिक स्थानों पर जश्न मनाने को लेकर रोक लगा दी हैं. कानून का पालन नहीं करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं
नए साल पर सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद (Manjunatha Prasad) ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि बेंगलुरू में नए साल पर जश्न पर रोक लगा दी गई हैं. इस फैसले के बाद इस बार बेंगलुरू के पब, क्लब, रेस्टोरेंट में कोई जश्न नहीं होगा. इसके अलावा शहर की कई मशहूर सड़कों पर भी जश्न नहीं दिखेगा. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update: कर्नाटक में कोरोना के 1781 नए मामले आए सामनें, अब तक 11,621 संक्रमितों की हुई मौत
All public celebrations are banned on streets like MG Road, Church Street, Brigade Road and Koramangala in Bengaluru where people in large numbers gather on New Year's Eve. Celebrations at pubs & restaurants have also been banned: Manjunatha Prasad, BBMP Commissioner https://t.co/BgL4NRxKIH pic.twitter.com/lzEegWInKm
— ANI (@ANI) December 19, 2020
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. राज्य में शनिवार को कोरोना के 1152 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 15 मरीजों की मौत हुई. राहत की बात हैं कि 2,147 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर बढ़कर 9,08,275 पहुंच गए. जिसमें 8,81,882 मामले ठीक होने वाले, 12,004 मौतें और 14,370 एक्टि केस शामिल हैं.