कोरोना को लेकर भारतीय रेलवे का ऐलान, 12 अगस्त तक सभी ट्रेनें रद्द, रेलवे टिकट बुकिंग पर भी लगी रोक, सिर्फ स्पेशल ट्रेन ही चलेंगी
भारतीय रेलवे की घोषणा के अनुसार एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में यात्रा के लिए बुक किए सभी टिकट रद्द किए जायेगें. इस बीच सभी गाड़ियां कैंसल रहेगी. वहीं 12 मई से राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर चलने वाली सभी विशेष ट्रेनें और 12 ट्रेनें और 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन वैसे ही जारी रहेगा.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. जो भारत सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. सरकार परेशान है कि इस महामारी को कैसे रोका जाए. क्योंकि कोरोना वायरस के मामले घटने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहा है. इस बीच देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक फैसला लेते हुए ट्रेनों की बुकिंग रद्द करने के साथ सभी ट्रनों को 12 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया है. वहीं स्पेशल ट्रेने अपने निर्धारित समय से चलती रहेंगी.
भारतीय रेलवे की घोषणा के अनुसार 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में यात्रा के लिए बुक किए सभी टिकट रद्द किए जायेगें. इस बीच सभी गाड़ियां कैंसल रहेगी. वहीं 12 मई से राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर चलने वाली सभी विशेष ट्रेनें और 12 ट्रेनें और 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन वैसे ही जारी रहेगा. इसके साथ ही मुंबई की लोकल ट्रेन की कुछ विशेष ट्रेने जो चल रही है.व चलती रहेंगी. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: रेलवे ने श्रमिकों से की धैर्य रखने की अपील, कहां गर्भवती महिलाएं, वृद्ध न करें ट्रेन में सफर
वहीं रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इस बीच यात्रा को लाकर जो भी पैसेंजर टिकट बुक करवाया है. भारतीय रेलवे की तरफ से उन्हें उनके टिकट पर पूरा रिफंड पैसा वापस करेंगी.