कोरोना महामारी को लेकर असम सरकार का फैसला, कामरूप जिले में 28 जून से दो हफ्ते के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा

असम सरकार (Assam Govt) में स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जानकारी देते हुए बताया कि कामरूप जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते 28 जून की मध्य रात्री से 14 दिन के लिए जिले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया कि दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुली रहेंगी.

लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

दिसपुर: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चपेट में महाराष्ट्र के बाद दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा चपेट है. इन तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले पाए जा रहे है. इन प्रमुख राज्यों के साथ ही अब दूसरे राज्यों में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसकों लेकर हर राज्य की सरकार इस अपने-अपने राज्य में इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कदम उठा रही है. असम से खबर है कि असम सरकार ने कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले (Kamrup Metropolitan District) में दो हफ्ते के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन (Lockdonw) की घोषणा की है.

असम सरकार (Assam Govt) में स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जानकारी देते हुए बताया कि कामरूप जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते 28 जून की मध्य रात्री से 14 दिन के लिए जिले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया कि दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुली रहेंगी. यह भी पढ़े: असम: आम भक्तों के लिए 30 जून से खुलेगा कामाख्या मंदिर, कोरोना संकट के चलते इस साल रद्द किया गया अंबुबाची मेला

वहीं उन्होंने मीडिया को जानकारी दते हुए कहा कि असम में शहरी इलाकों में हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को वीकली लॉकडाउन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हफ्ते में दो दिन लॉक डाउन में नगर समितियों और नगर पालिकाओं के क्षेत्र में आने वाले इलाको में अगली सूचना तक लॉक डाउन जारी रहेगा.

Share Now

\