अगर मोदी सरकार ने संविधान बदला तो इस्तीफा दे दूंगा, समर्थन वापस ले लूंगा, NDA के इस सहयोगी दल ने किया बड़ा ऐलान

सरकार केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार संविधान को बदलने की योजना बना रही है.

PM Modi, Amit Shah | PTI

नई दिल्ली: अगर मोदी सरकार ने संविधान बदलने की कोशिश की तो मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी से समर्थन वापस ले लूंगा... ये कहना है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले का. सरकार केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार संविधान को बदलने की योजना बना रही है. Read Also: 2024 में जीत के लिए कांग्रेस का न्याय पत्र, 'गारंटी' का दावा, लेकिन क्या स्पष्ट दृष्टिकोण की है कमी?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख अठावले ने कहा कि अगर संविधान को बदलने का कोई प्रयास किया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे.

अठावले भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार सुनील मेंढे के लिए प्रचार करने यहां आए थे. अठावले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा राजग सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं होने के कारण, कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर यह आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है कि अगर यह सरकार 400 से अधिक सीटें जीतती है, तो संविधान को बदल देगी.’’

Share Now

\